किसानों को मानक स्तर के खाद-बीज उपलब्ध कराएं - ऊर्जा मंत्री ;; नर्मदा महोत्सव और नर्मदा कुंभ को पर्याप्त वित्तीय मदद् दिलाने के प्रयास -वित्तीय मंत्री

जबलपुर //  ऊर्जा मंत्री  ने  जिला योजना समिति की बैठक में निर्देश दिए कि किसानों को मानक स्तर के खाद-बीज उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम-पंचायतों में निर्माण कार्यों संबंधी शिकायतों की जाँच एक माह में पूरी की जाए। 'आपकी सरकार-आपके द्वार' आयोजित करने के पूर्व आस-पास की ग्राम-पंचायतों में मुनादी कराकर ग्रामीणों की आमंत्रित किया जाए। स्वास्थ्य शिविरों में जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएँ भी प्राप्त की जाएं।वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री  ने कहा कि नगर के विकास के लिए फ्लायओवर, सड़क, आदि कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। इन कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव और नर्मदा के तट पर नर्मदा कुंभ को संस्कृति विभाग की सूची में शामिल कर पर्याप्त वित्तीय मदद दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।सामाजिक न्याय एंव नि:शक्त जन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री  ने समिति की बैठक में शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे पशुओं के स्वामियों को अपने पशु निर्धारित बाड़े में रखने के निर्देश दिए जाएं। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले पशु-स्वामियों पर जुर्माना लगाने के साथ अन्य दण्डात्मक कार्यवाही भी जाए।



Popular posts
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नगरीय निकाय के अध्यक्षों को संबोधित किया। इस दौरान नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह उपस्थित थे।...
Image
पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद और क्रियान्वयन समिति में लिये गये निर्णयों पर की गई कार्यवाही के संबंध में बैठक हुई।..
Image
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने नागदा के शासकीय कन्या महाविद्यलय में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।.
Image
ज्यपाल श्री लालजी टंडन के समक्ष राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील कुमार और जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति
Image